एजेंसी न्यूज
मेरठ/बुलंदशहर। एनआइए ने मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के जसोरा और अजराड़ा गांव में गुरुवार तड़के चार बजे छापा मारा। पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए अफसार को साथ लेकर पहले जसोरा में दबिश दी, जहां से उसके छोटे भाई को हिरासत में लिया। अफसार का भाई दो माह से जसोरा के मदरसे में पढ़ा रहा था। इसके बाद अजराड़ा में उसके मामा के यहां टीम पहुंची। वहां से भी कुछ कागजात बरामद करने की चर्चा है। करीब एक घंटे तक चली सर्चिंग के दौरान परिजनों व रिश्तेदारों से भी पूछताछ की। उसकी गतिविधियों और कामकाज के बारे में भी जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि एनआइए ने इसके बाद अमरोहा में भी छापेमारी की है।
वहीं बुलंदशहर में भी तड़के चार बजे ही एनआइए की टीम ने देहात कोतवाली क्षेत्र के कलौली गांव में एक घर में दबिश दी और वहां से एक युवक को उठाकर ले गई। टीम ने उससे कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। वहीं हापुड़ में भी एनआई की टीम ने छापामारी की। आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों की धरपकड़ को लेकर एनआईए-एटीएस की टीम ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा व अठसैनी में सुबह करीब 3 बजे स्थानीय पुलिस टीम के साथ दबिश दी। टीम ने यहां दो लोगों के परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है। कोतवाली में परिवार के सदस्यों से अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है। बता दें कि पच्चीस दिन में एनआईए टीम की तहसील क्षेत्र में दूसरी छापेमार कार्रवाई की है। इससे पूर्व सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ में भी टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए बक्सर जामा मस्जिद के इमाम साकिब अली को भी गिरफ्तार किया था। सुबह सवेरे गांव में भारी पुलिस को देखकर ग्रामीण सकते में आ गए हैं।
बुधवार रात अमरोहा पहुंची एनआइए व एटीएस की टीमों ने गुरुवार को दिन निकलते ही कार्रवाई शुरू कर दी। लगभग पौने आठ बजे टीम नोगावा सादात थाना क्षेत्र के गांव के खेड़ी में पहुंच गई, वहां संदिग्ध गुफरान के घर छापा मार दिया। इस दौरान नोगावा सादात पुलिस भी टीम के साथ मौजूद रही। खुफिया एजेंसियों ने संदिग्ध गुफरान व उसके परिजनों को घर में कैद कर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने भी गुफरान के घर को चारों तरफ से घेरा हुआ था। इस कार्रवाई गांव में अफरातफरी का महौल दिया। दिन निकलते ही गांवों में जब गाड़ियों का काफिला पहुंचा तो लोग सकते में आ गए, परंतु जैसे ही टीम ने गुफरान के घर को घेरा तो सारा माजरा समझते देर न लगी। क्योंकि गुफरान को एनआइए पहले भी पूछताछ के लिए बुला चुकी है। बता दें कि संदिग्ध आतंकी मुफ्ती सुहैल के मोबाइल में गुफरान का नंबर मिला था। दोनों की फोन पर बातचीत भी होती थी। गुफरान भी मौलवी है जो अमरोहा व मुरादाबाद के मदरसों में पढ़ाता था। फिलहाल वह घर पर ही है तथा अपने पिता के साथ आटा चक्की चलाता है। एनआइए व एटीएस की टीम अभी गांव में मौजूद हैं, विस्तार से पूछताछ की जा रही है। टीम हर पहलू को खंगालते हुए विस्तार से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि 26 दिसंबर को एनआइए व एटीएस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन हरकत- उल- हर्ब- ए- इस्लाम के मुखिया मुफ्ती सुहैल समेत चार संदिग्ध आतंकियो को गिरफ्तार किया था। भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया था। इस क्रम में बाद में भी दो बार टीम ने सुहैल व सईद को रिमाड पर लेकर छापे मारे थे। 12 जनवरी को दोनों को जेल भेज दिया। इसके बाद लोगों को लगा था कि अब खुफिया एजेंसियों की कार्रवाई रुक गई है परंतु खुफिया एजेंसियों की नजर अभी अमरोहा पर बराबर लगी हैं।