प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर समाजवादी पार्टी ने जताया रोष

2034
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी महानगर की एक बैठक गुरूवार को कैम्प कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता हाजी मन्नू कुरैशी ने की तथा संचालन धर्मेन्द्र यादव ने किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आज प्रदेश की जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की जगह अब जंगलराज में परिवर्तित हो गया। चारों तरफ लूटमार, डकैती हत्या और दुष्कर्म व छेड़खानी की वारदातें खुलेआम हो रही हैं। अपराध चरम पर पहुंच चुका है और अफसर शाही बेलगाम है। महानगर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। सीवर लाईन के नाम पर जनता का शोषण हो रहा है। सीवर लाईन डालने वाली कम्पनी अपनी मनमर्जी पर उतारू है। जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है। आम आदमी हर जगह असुरक्षित महसूस कर रहा है। वहीं बिजली की कटौती कारोबार छीने हुए है।
अध्यक्षता करते हुए हाजी मन्नू कुरैशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। अब उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा। न महिलाओं की आबरू और न अपराधियांे की खुलेआम वारदातें। उन्होेंने राज्यपाल की निंदा की और कहा कि ऐसी सरकार पर तुरन्त शिकंजा कसा जाये। संचालन करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर देश की हिन्दू मुस्लिम राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होनंे कहा कि पूरे प्रदेश में विकास चैपट हो चुका है। अगर सरकार का रवैया नहंी बदला तो सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
बैठक में बाबर खां, लुकमान खां, हाजी सिद्दीकी कुरैशी, काशिफ अतहर, हाजी इशरत अली, असलम खां, रामवीर यादव,
मौ0 ताबिश अब्दुल्ला, जिगरी मलिक, दीपा चैहान, यासमीन सैफी, सरताज आलम, शमीम अहमद, जावेद अंसारी, तारिक बाॅबी, जहान उल्ला खां आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY