हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। लगता है कटघर थाने की चैकी दस सराय की पुलिस कोई हादसा करवाने के बाद ही बाज आयेगी। कई वर्ष पूर्व करूला क्षेत्र में बस की चपेट में आकर एक बाल की मौत हो गयी थी तब से सम्भल चैराहे से करूला की ओर जाने के लिए बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है और यह हनुमान मूर्ति से पंडित नगला कोहिनूर तिराहा होते हुए सम्भल व चन्दौसी मार्गेां की ओर जाते है। वहीं देखा जाता है कि अक्सर रात में ट्रक व बस जैसे बड़े वाहन कोहिनूर तिराहा से करूला की ओर होते हुए सम्भल रोड पुल पर धड़धड़ाते हुए निकल जाते हैं और चैकी दस सराय पर तैनात पुलिस कर्मी इन्हे नहीं रोक पाते। इसको लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सम्भल चैराहा व चैकी दस सराय के पास पुल के दोनो सिरों पर लोहे के मजबूत बैरियर लगा चुके हैं मगर यह कुछ ही दिन चल पाते हैं और रात में बड़े वाहन जबरन इन्हें तोड़कर पुल पार कर लेते है। सम्भल चैराहे का बैरियर ऐसे ही किसी वाहन ने तोड़ डाला। रहा दस सराय चैकी के पास का बैरियर तो वह भी कुछ दिन में कोई न कोई वाहन तोड़ डालेगा जैसा कि हमेशा होता आया है।
सवाल यह है कि नो एंट्री के बावजूद कोहिनूर तिराहा से बड़े वाहन आखिर किस तरह चैकी दस सराय तक आ जाते हैं और चैकी की पुलिस इनके खिलाफ कोइ्र्र कार्यवाही नहीं करती। लगता है जिस दिन कोई हादसा होगा तभी चैकी दस सराय पुलिस की आंखे खुलेंगी और वह इस ओर गम्भीर होगी।
रविवार रात 12 बजे के वक्त भी कोई ट्रक सम्भल चैराहा से होता हुआ पुल पर आ गया था और बीच पुल पर खड़ा हुआ पाया गया। शायद दस सराय चैकी के पास बैरियर होने के कारण उसे वापस लौटना पड़ा। इस तरह के नजारे आए दिन देखने को मिलते रहते है। जबकि यह सर्वाधिक भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है।