हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। कलेक्ट्रेट कम्पाउंड जहां की जिलाधिकारी व जिले की पुलिस के कप्तान के कार्यालयों के अलावा और भी मजिस्ट्रेटों के कार्यालय है। वहां की सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन यहां से दुपहिया वाहन चोरी होते रहते है। जब डीएम-एसएसपी की नाक के नीचे से वाहन चोरी की घटनायें घटित हो रहीं है। जहां की कदम – कदम पर सीसीटीवी कैमरे लगे हों, पुलिस कर्मी तैनात हैं। बाकी शहर में वाहन चोरियों पर ताज्जुब करना बेकार की बात है। आए दिन कलेक्ट्रेट व कचहरी परिसर से दुपहिया वाहन चोरी होते रहते है। इतने कड़े सुरक्षा वाले इलाके से दुपहिया वाहन चोरी कर वाहन चोर पुलिस को खुला चैलेंज दे रहे है। सरेआम कलेक्ट्रेट कम्पाउंड से वाहन चोरियों की आए दिन होने वाली घटनाओं जनपद पुलिस की सक्रियता साफ जाहिर कर रही है। वाहन चोरियों कीे घटनाआंे को रोक पाने में जनपद पुलिस पूरी तरह फेल है।
कटघर के मकबरा रोड सब्जी मण्डी के सामने रहने वाले फरीद हैदर की पैशन प्रो बाइक नं0 यूपी 21 एएफ 2432 कलेक्ट्रेट कम्पाउंड से दिनदहाड़े चोरी हो गयी। काफी तलाश करने पर भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला तो सिविल लाइंस थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बता दें कि कलेक्ट्रेट कम्पाउंड व कचहरी परिसर से आए दिन इसी तरह दुपहिया वाहन चोरी होते रहते है। जब इतने सुरक्षा वाले क्षेत्र का यह हाल है तो बाकी शहर का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
वहीं कटघर थाना क्षेत्र के कोहिनूर तिराहा पर सुब्हान काॅम्पलेक्स से कटघर के ह्दयपुर निवासी रईस अहमद की स्पलेंडर प्रो बाइक नं0 यूपी 21 एडब्लू 5429 19 अप्रैल को चोरी हो गयी थी। देर रात कटघर थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।