आप के 20 विधायकों की जा सकती है सदस्यता

1654
Share

नयी दिल्ली,19जनवरी(वार्ता) चुनाव आयोग ने लाभ के पद के मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों के बारे में आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को अपनी सिफारिश भेज दी है। माना जा रहा है कि उसने इन सभी विधायकों को विधान सभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराया है। सूत्रों के अनुसार आयोग ने राष्ट्रपति को भेजी गयीं अपनी सिफारिशों में आप के इन 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने का अनुरोध किया है।
आयोग ने इस मामले में आज लंबी बैठक की जिसके बाद सिफारिशें राष्ट्रपति को भेजी गयीं।

चुनाव आयोग द्वारा लाभ के पद के मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की सिफारिश राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेजे जाने से संबंधित मीडिया रिपोर्टों पर पार्टी विधायक सौरभ भारद्धाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
श्री भारद्धाज ने इसपर मुख्य चुनाव आयुक्त्त एके जोति पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह ऐसा करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एहसान चुका रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि श्री जोति गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी है।

LEAVE A REPLY