भाजपा और अन्नाद्रमुक के बीच गठबंधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने जाहिर की खुशी, कही ये बात
भाजपा और अन्नाद्रमुक के बीच हुए गठबंधन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की है। एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि अन्नाद्रमुक एनडीए परिवार में शामिल हो गई है।
तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और मिलकर चुनाव लड़ने जा रही हैं। इसे लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा कि तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए पलानीस्वामी के नेतृत्व में चुनाव लडे़गी। भाजपा और अन्नाद्रमुक के गठबंधन पर अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बयान दे दिया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘तमिलनाडु की प्रगति के लिए एकजुट होकर काम करें। मुझे खुशी है किएनडीए परिवार में शामिल हो गई है। अपने अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ मिलकर हम तमिलनाडु को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और राज्य की पूरी लगन से सेवा करेंगे।’
भाजपा और अन्नाद्रमुक के गठबंधन पर पीएम मोदी का बयान
उन्होंने आगे लिखा, ‘हम एक ऐसी सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महान एमजीआर और जयललिता जी के सपने को पूरा करे। तमिलनाडु की प्रगति और तमिल संस्कृति की विशिष्टता को बनाए रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि भ्रष्ट और विभाजनकारी डीएमके को जल्द से जल्द उखाड़ फेंका जाए, जो हमारा गठबंधन करेगा।’ बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री ने शुक्रवार को ऐलान करते हुए कहा कि तमिलनाडु में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। विधानसभा चुनाव मं प्रचंड बहुमत से एनडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा कि एनडीए पलानीस्वामी के नेतृत्व में तमिलनाडु में चुनाव लडे़गी।
का क्षेत्रीय नेतृत्व तय करेगा। सीटों की संख्या और सरकार बनाने के बाद मंत्रियों को बंटवारा दोनों ही दल चर्चा करके तय करेंगे। अभी कोई बातचीत नहीं हो रही है।