c, इच्छुक दुकानदारों से मांगे गए आवेदन, जानिए इसके नियम कानून?
रात्रि बाजार को लेकर दिल्ली नगर निगम (MCD) ने इच्छुक दुकानदारों से आवेदन मांगे हैं। एमसीडी का कहना है कि इस परियोजना का उद्देश्य खाली पड़ी जगह का उपयोग करना है, जो पहले इस्तेमाल नहीं की गई है।
दिल्ली नगर निगम (MCD) अगले महीने सलीमगढ़ किले के पास एक रात्रि बाजार लगाने की योजना बना रहा है। इस बाजार में सड़क किनारे के विक्रेताओं को प्रतिदिन शाम छह बजे से रात 10 बजे तक खान-पान के उत्पाद बेचने की अनुमति दी जाएगी। बाजार में कोई स्थायी संरचना नहीं होगी। इस रात्रि बाजार में सुनिश्चित किया जाएगा कि विक्रेता निर्धारित समय के दौरान अपनी गाड़ियां लाएं और बाद में उन्हें हटा दें।
खाली पड़ी जगह का उपयोग करना है प्रमुख वजह
एमसीडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘विक्रेता अपनी गाड़ियां लाएंगे, निर्दिष्ट समय के दौरान सामान बेचेंगे और उन्हें वापस ले जाएंगे। मौके पर कोई स्थायी निर्माण नहीं होगा।’ अधिकारियों ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य खाली पड़ी जगह का उपयोग करना है, जो पहले इस्तेमाल नहीं की गई है। साथ ही भविष्य में अतिक्रमण को रोकना भी है।
11 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए
नगर निगम ने 11 अप्रैल तक रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके बाद भाग लेने के इच्छुक पात्र विक्रेताओं का चयन करने के लिए जांच प्रक्रिया शुरू होगी। अधिकारियों ने कहा कि कि इस जांच में तीन से चार हफ्ते का समय लगेगा तथा 11 मई तक प्रगति दिखाई देगी।
शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक खुलेगी मार्केट
नगर निगम द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि विक्रेताओं को अपनी कुर्सियां और मेज लगाने की अनुमति होगी, जिन्हें वे अपने साथ ला सकते हैं। इच्छुक विक्रेता स्थान का निरीक्षण भी कर सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। रात में चलने वाली फूड स्ट्रीट शाम 6 से 10 बजे तक चालू रहेगी।
स्वच्छता शुल्क के साथ-साथ नगरपालिका शुल्क देना होगा
भाग लेने वाले विक्रेताओं को नगर निगम को स्वच्छता शुल्क के साथ-साथ नगरपालिका शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं, तो विक्रेताओं का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। यह एक पायलट प्रोजेक्ट है और इस पहल का उद्देश्य पुरानी दिल्ली के स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को बढ़ावा देना, अनधिकृत अतिक्रमणों को रोकना और खाने के शौकीनों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करना है।