भारत की जीत पर खिला युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का चेहरा, एक टक निहारते रहे क्रिकेटर, बोलीं- ‘कहा था न…’
चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत की जीत को पूरे देश ने सेलिब्रेट किया। इस मौके पर युजवेंद्र चहल भी अपनी मिस्ट्री गर्ल के साथ एक्साइटेड दिखे। इसकी झलकियां किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने साझा की हैं।
रविवार को चैम्पियन्स ट्रॉफी का फानल मैच भारत के नाम रहा। न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने शानदार जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड को चार विकेट से भारत ने शिकस्त दी। रविंद्र जडेजा के बल्ले से वो आखिरी रन बनें जिसके बाद भारत में जीत का जश्न शुरू हो गया। मैच देखने पहुंचे लोगों के बीच भी उत्साह देखने को मिला। इस कड़े मुकाबले को देखने के लिए भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल भी अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे थे। इस मैच से दोनों के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुए। दुबई के स्टेडियम में दोनों को साथ देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए। भारत की जीत का जश्न भी दोनों ने साथ मिलकर सेलिब्रेट किया और इसकी झलकियां खुद आरजे महविश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की हैं। जी हां, आरजे महविश ने चैम्पियन्स ट्रॉफी के फानल मैच में पल-पल की रिपोर्ट दिखाई हैं। आरजे महविश ने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरीज के साथ एक स्पेशल पोस्ट भी किया है। महविश एक तस्वीर भारत का झंडा पकड़े दिख रही हैं और वो रोहित शर्मा को चियर अप कर ही हैं। वहीं दूसकी झलक में वो विराट कोहली के आउट होने के चलते थोड़ा उदास भी दिखीं, लेकिन फिर भारत की जीत पर उनका चेहरा खुशी से खिल उठा और उन्होंने पटाखों की झड़ियों के बीच अपनी और युजवेंद्र की एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की और इसमें वो काफी एक्साइटेड दिखीं। इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हम जीत गए।’इसके अलावा भी उन्होंने कई और तस्वीरें एक स्पेशल पोस्ट में दिखाईं। इन तस्वीरों में वो मैच देखते हुए नजर आईं। साथ ही भारत की जीत के बाद वाले विनिंग मोमेंट को वो सेलिब्रेट करती भी दिखीं। इस पोस्ट में महविश ने पहले एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो पटाखों के साथ अपनी और यूजी की झलक दिखा रही हैं। इसमें वो चिल्लाती और खुश होती दिख रही हैं। वहीं युजवेंद्र उन्हें निहारते हुए कुछ बाते कह रहे हैं। इन झलकियों को दिखाते हुए महविश ने कैप्शन में लिखा, ‘कहा था ना जीता के आउंगी। मैं टीम इंडिया के लिए लकी हूं।’ फिलहाल दोनों ही इन झलकियों में काफी क्लोस मोमेंट साझा करते दिखे हैं।