यूपी के इस जिले के मार्केट का बदला गया नाम, शहर का ‘तुराब नगर बाजार’ कहलाएगा ‘सीताराम बाजार’
शहर की मार्केट का नाम बदले जाने का प्रस्ताव नगर निगम से पारित हो गया है। इसकी मंजूरी भी मिल गई है। शहर का तुराब नगर बाजार अब सीताराम बाजार के नाम से जाना जाएगा।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अब एक जगह का नाम बदल दिया गया है। गाजियाबाद के तुराब नगर बाजार के नाम को बदलने के प्रस्ताव को गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है। गाजियाबाद का तुराब नगर बाजार अब सीताराम बाजार के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही गाजियाबाद के पकौड़ा चौक को अयोध्या चौक रखे जाने का प्रस्ताव पास किया गया है।
जानिए कहां लगता है ये बाजार?
7 मार्च 2025 को नगर निगम मुख्यालय में हुई गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक के समक्ष रखे गए प्रस्ताव में वार्ड 88 के पार्षद नीरज गोयल ने कहा, ‘अम्बेडकर रोड और रमतेराम रोड के बीच में सभी तरह की खरीदारी के लिये एक स्थायी बाजार लगता है। इस बाजार से लगने वाले क्षेत्र सरकारी खातों मे पूर्वी इस्माइल खा के नाम से दर्ज है। इस बाजार को मौखिक और लिखित चलन में तुराब नगर बाजार के नाम से जाना जाता है।’
तुराब अरबी भाषा का शब्द
गोयल ने कहा, ‘हिंदी मे तुराब नगर कोई शब्द नहीं है। न ही इस शब्द का कोई मतलब समझ में आता है। गूगल में सर्च करने के बाद पता चलता है कि तुराब अरबी भाषा का शब्द है। इसका मतलब मृतिका, मट्टी, पृथ्वी, सूखी, मट्टी और खाक जमीन है।’महिलाओं और बच्चियों के लिए मिलते हैं कपड़े
पार्षद नीरज गोयल ने प्रस्ताव में आगे कहा, ‘बाजार में मुख्यतया महिलाओं और बच्चियों के लिये श्रंगार का सामान, शुभ विवाह के लिए कपड़े तथा सामान, दैनिक प्रयोग के कपड़ों की बिक्री होती है। जो कि बहुत शुभ है। स्थानीय निवासियों और मेरा मानना है कि इस बाजार का नाम सीताराम बाजार रखा जाना चाहिए। इस बाजार में अन्य प्रदेश और जिलों से लोग खरीदार खरीदारी करने आते हैं। इस बाजार का नाम सीताराम बाजार रखने से इस बाजार की प्रसिद्धि के साथ-साथ शुद्धता भी बढ़ेगी। साथ ही इस बाजार के बीच में एक चौक पड़ता है। उस को मौखिक चलन में पकौड़ा चौक के नाम से जाना जाता है। उस चौक का नाम अयोध्या चौक रखा जाए।’
सर्व सम्मति से मिली मंजूरी
पार्षद नीरज गोयल ने कहा, ‘7 मार्च 2025 को हुई नगर निगम बोर्ड बैठक में सर्व सम्मति से सभी पार्षदों ने तुराब नगर बाजार का नाम बदलकर सीताराम बाजार रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। नगर निगम की बोर्ड बैठक में तुराब नगर बाजार का नाम बदलने का प्रस्ताव पास हो गया है। महापौर और सभी पार्षदों का धन्यवाद करता हूं।’
इनपुट- जुबेर अख्तर