डेब्यू से पहले मिली मौसियों की ब्लेसिंग, रवीना टंडन की बेटी ने डांस से लूटी महफिल, 17 को रिलीज हो रही पहली फिल्म

7
Share

डेब्यू से पहले मिली मौसियों की ब्लेसिंग, रवीना टंडन की बेटी ने डांस से लूटी महफिल, 17 को रिलीज हो रही पहली फिल्म
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 17 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म ‘आजाद’ से डेब्यू करने वाली हैं। डेब्यू से पहले ही राशा स्टार बन गई हैं। हाल ही में राशा ने एक वीडियो में अपनी मौसियों के साथ शानदार डांस दिखाया है।
रवीना टंडन की बेटी राशा अपने डेब्यू से पहले ही स्टार बन गई हैं। राशा को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अपने धमाकेदार डांस मूव्स और क्यूट अदाओं से लोगों का दिल जीत रही हैं। अब राशा को डेब्यू से पहले ही मौसियों का आर्शीवाद भी मिल गया है। इसका एक वीडियो रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें राशा अपनी फिल्म रिलीज से पहले अपनी मौसियों के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं। रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी बेटी राशा थडानी अपनी फिल्म के प्रतिष्ठित ट्रैक उई अम्मा पर अपनी ‘मौसियों’ के साथ डांस कर रही हैं।
वीडियो में राशा के लिए समर्थन दिखाया गया, जो अजय देवगन के साथ आगामी फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वीडियो में, राशा की मौसी और उसकी मां रवीना ने स्टार किड के गाने पर डांस स्टेप्स मिलाने की कोशिश की, जब तक कि वह फ्रेम में नहीं आ गई। राशा ब्लैक टी-शर्ट और ग्रे पैंट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपना मेकअप न्यूनतम रखा और अपने बाल खुले रखे और गाने पर खूबसूरती से नृत्य किया, जो उनके आकर्षण और आत्मविश्वास को दर्शाता है।
रवीना टंडन ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘फिल्म रिलीज से पहले मौसियों को आपको प्यार मिले और आर्शीवाद उनके साथ हो तो क्या कहना।’ इस वीडियो पर फैन्स ने भी कमेंट्स किए हैं और राशा की जमकर तारीफ की है। राशा के डांस की दीवानगी देखने को मिली है। हाल ही में राशा का एक गाना रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने धमाकेदार डांस दिखाया था। राशा अब जल्द ही फिल्म ‘आजाद’ में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। अभिषेक कपूर ने इसका निर्देशन किया है और इसमें अजय देवगन, अमान देवगन, डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। राशा को फिल्म के डेब्यू से पहले ही फैन्स का प्यार मिला रहा है। राशा को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। डेब्यू से पहले ही राशा स्टार बन गई हैं।