उज्जैन: कालभैरव मंदिर में श्रद्धालु के साथ सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट, बेल्ट और डंडे से किया हमला

22
Share

उज्जैन: कालभैरव मंदिर में श्रद्धालु के साथ सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट, बेल्ट और डंडे से किया हमला
उज्जैन में कालभैरव मंदिर में श्रद्धालु के साथ मारपीट हुई है। इसका वीडियो भी सामने आया है। कई गार्ड्स ने मिलकर श्रद्धालु पर हमला किया है। मामले की जांच की जा रही है।
उज्जैन: एमपी के उज्जैन में कालभैरव मंदिर में श्रद्धालु के साथ सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। सुरक्षाकर्मियों ने श्रद्धालु के ऊपर बेल्ट और डंडे से हमला किया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें श्रद्धालु के साथ मारपीट होती दिख रही है।उज्जैन के काल भैरव मंदिर में एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। वायरल हुए वीडियो में मंदिर के आधा दर्जन गार्ड एक युवक की बेल्ट और डंडे पिटाई कर रहे हैं। आरोप है कि युवक महिलाओं को परेशान कर रहा था, जिसके बाद गार्ड्स ने उसकी पिटाई की।
हालांकि इस मामले में थाना भैरवगढ़ पुलिस ने किसी प्रकार का कोई केस दर्ज नहीं किया है। मामले की जांच की जा रही है। खास बात तो यह है कि पुलिस के पास किसी भी पक्ष द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है।इस मामले में एडिशनल एसपी जयंत सिंह राठौड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि काल भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। किसी श्रद्धालु ने किसी महिला के साथ अभद्रता की तो उसे गार्ड ने रोका। श्रद्धालु ने गार्ड से भी अभद्रता की तो करीब आधा दर्जन गार्ड्स ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस जांच कर रही है। जिसके साथ मारपीट हुई है, वह अब उपलब्ध नहीं है। उसका पता किया जा रहा है। कोई भी शिकायतकर्ता थाने नहीं पहुंचा है। बावजूद इसके वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच कर रही है।