जम्मू-कश्मीर की ‘अपनी पार्टी’ के उपाध्यक्ष ने अमित शाह से की मुलाकात, जॉइन कर सकते हैं BJP
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही अब राजनीतिक उथल-पुथल भी तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर की अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फिकार अली ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि जल्द ही वह भाजपा में शामिल होंगे।जम्मू-कश्मीर का अपनी पार्टी (जेकेएपी) के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फिकार अली ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वहीं इस मुलाकात के कई सियासी मायने भी लगाए जाने शुरू हो गए हैं। माना जा रहा है कि चौधरी जुल्फिकार अली केंद्र शासित प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं।
भाजपा के एक नेता ने कहा कि चौधरी जुल्फिकार अली ने दिल्ली में गृहमंत्री से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव सहित जम्मू-कश्मीर से संबंधित कई मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की। नेता ने कहा कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी को बड़ा फायदा होगा, जो केंद्र शासित प्रदेश में अपने दम पर सरकार बनाना चाहती है।
बता दें कि पेशे से वकील चौधरी जुल्फिकार अली ने 2008 और 2014 के विधानसभा चुनावों में राजौरी जिले के दरहल विधानसभा क्षेत्र से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के टिकट पर जीत हासिल की थी। उन्होंने 2015 से 2018 तक महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया। जून 2018 में भाजपा के सरकार से बाहर हो जाने के बाद गठबंधन सरकार गिर गई थी। इसके बाद पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में कई पीडीपी नेताओं ने 2020 में अपनी पार्टी की स्थापना की और अली इसके संस्थापक सदस्यों में से एक थे।
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। इसके तहत पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का एक अक्टूबर को होगा। वहीं वोटों की गिनती चार अक्टूबर को की जाएगी। जम्मू-कश्मीर के अलावा चुनाव आयोग ने हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की