नहीं थम रही गर्मी की मार: कई राज्यों में रेड अलर्ट; रेमल तूफान के रविवार तक बंगाल पहुंचने की संभावना

68
Share

एजेंसी समाचार
नई दिल्ली। पूरे देश में इन दिनों मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं। उत्तर भारत में जहां गर्मी और लू का कहर जारी है।वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं, चरम मौसमी दशाओं के चलते लोग जान भी गंवा रहे हैं। केरल में जहां मानसून पूर्व बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ और बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं राजस्थान में प्रचंड गर्मी की वजह से 5 लोगों ने जान गंवा दी है। वहीं, कल से नौतपा भी शुरू हो रहा है। नौतपा के नौ दिन प्रचंड गर्मी वाले माने जाते हैं। इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान रविवार तक पश्चिम बंगाल तट से टकरा सकता है। इससे पहले बुधवार को मौसम विभाग ने पूवार्नुमान जताया था कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा में दबाव कम हो रहा है। जिससे कुछ इलाकों में भारी बारिश या तूफान की संभावना है। वहीं आज मौसम विभाग ने बताया कि तूफान आगे बढ़ रहा है और रविवार तक पश्चिम बंगाल तट तक गंभीर चक्रवात के रूप में पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को राजस्थान, पंजाब और गुजरात में हीटवेव और केरल में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में गर्मी को लेकर जबकि तमिलनाडु में बारिश को लेकर आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा शेष सभी राज्यों के लिए गर्मी या फिर बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बृहस्पतिवार को देश में सिर्फ सिक्किम और अरुणाचल ऐसे राज्य थे, जिनके लिए मौसम विभाग ने चरम मौसम के संबंध में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।

देश के सबसे गर्म शहरों में राजस्थान के छह
आईएमडी के मुताबिक, देश के 10 सबसे गर्म शहरों में राजस्थान के 6 शहर शामिल हैं। इन सभी शहरों में तामपान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। इसके अलावा नौतपा के दिनों में राजस्थान में कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से पार हो सकता है।बृहस्पतिवार को राजस्थान के जालौर शहर में चार लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई। वहीं, बाड़मेर जिले में रिफाइनरी में काम करते हुए एक श्रमिक की तेज गर्मी से मौत हो गई। खैरथल में पांच मोर भी मृत पाए गए। शुरूआती जांच में मोरों की मौत के पीछे भी गर्मी को ही वजह माना गया है।
विज्ञापन

LEAVE A REPLY