लाडली बहन योजना की घटी उम्र सीमा, अब 21 साल की महिलाओं को भी मिलेगा पैसा

64
Share

लाडली बहन योजना की घटी उम्र सीमा, अब 21 साल की महिलाओं को भी मिलेगा पैसा; जानें कैसे और कब करें आवेदन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल घोषणा की कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में उन बेटियों को भी शामिल किया जाएगा जिनकी उम्र 21 से 23 साल की है। अब 21 साल की महिलाओं को योजना में शामिल करने से तकरीबन 18 लाख और महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में घटी उम्र सीमा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल घोषणा की कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में उन बेटियों को भी शामिल किया जाएगा जिनकी उम्र 21 से 23 साल की है। शिवराज सिंह ने ये भी कहा कि इस योजना में उन बहनों को भी शामिल किया जाएगा जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, लेकिन फोर व्हीलर मापदंड के कारण योजना में शामिल नहीं हो पा रही थीं। इसलिए हमने तय किया है कि 21 से 23 साल की बेटियों को वंचित क्यों रखा जाए। इस योजना से वह भी इस योजना में शामिल होंगी। सीएम शिवराज ने कहा कि अभी 1000 और बाद में जब पैसा बढ़ाएंगे तब बढ़ी हुई राशि मिलेगी। सीएम शिवराज ने कहा कि यह बहनों का सम्मान बढ़ाने और आत्मविश्वास बढ़ाने की योजना है।
योजना की आयु सीमा घटाने से 18 लाख और महिलाओं को फायदा
शिवराज सिंह चौहान की यह योजना गेम चेंजर कही जा रही है जिसमें आधी आबादी को साधने की कोशिश है। बता दें कि मध्य प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या ढाई करोड़ से ज्यादा है, ऐसे में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत अब तक एक करोड़ 27 लाख महिलाओं को दो किस्तों में हजार रुपए महीना दे चुके हैं। अब 21 साल की महिलाओं को योजना में शामिल करने से तकरीबन 18 लाख और महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद 25 जुलाई से इन बेटियों के आवेदन भरे जाएंगे।
20 अगस्त तक पंजीयन करवा सकते हैं।
इसके बाद 30 अगस्त तक खातों में राशि पहुंचना शुरू हो जाएगी।
आवेदन के लिए जरूरी शर्तें-
उम्र सीमा घटाने को लेकर राज्य शासन ने इस योजना के प्रावधानों के अंतर्गत पात्रता में संशोधन किया है।
शर्त ये है कि आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में अवेदक महिला की उम्र 1 जनवरी की स्थिति में 21 साल पूरे कर चुकी हो।
इसके अलावा महिला की उम्र 60 वर्ष से कम हो।
25 जुलाई 2023 से योजना का पोर्टल को पुनः आवेदन की प्रविष्टि के लिए खोला जायेगा।
कैसे करें आवेदन-
इस योजना के आवेदन ग्राम पंचायत के सचिव के माध्यम से और नगरीय क्षेत्र में वार्ड कार्यालय के माध्यम से ऑनलाईन लिये जायेंगे
E-KYC पूर्ण महिलाओं को आवेदन हेतु पात्रता होगी
जो महिलाएं पहले चरण के दौरान योजना के फॉर्म किसी कारण से नहीं भर पाई थी या उनके फॉर्म रिजेक्ट हो गए थे, वह नए सिरे से आवेदन कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY