चेन्नई 03 जून,(आरएनएस)। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम हुए हादसे के बाद से ही बिहार के राकेश यादव बेहद चिंतित हैं। उनके भाई अखिलेश यादव चेन्नई आने के लिए कल कोलकाता से कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार हुए थे। ट्रेन के स्टेशन से रवाना होने के बाद उन्होंने उसे फोन किया था। अखिलेश चेन्नई के केलमबक्कम में एक चाय की दुकान में काम करते हैं, और बिहार में अपने पैतृक स्थान पर एक महीने पहले शादी की थी। राकेश एक चाय की दुकान में भी काम करते हैं और अपने भाई की तलाश में चेन्नई से बालासोर के लिए ट्रेन से रवाना हुए हैं।
राकेश ने चेन्नई में मीडियाकर्मियों से कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह सही और ठीक होंगे। हालांकि, राकेश ने कहा कि वह चिंतित हैं और जल्द से जल्द बालासोर पहुंचना चाहते हैं। अखिलेश दुर्घटना का शिकार होने वाले कोरोमंडल एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सवार हुए थे।
कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के शालीमार और चेन्नई के बीच चलने वाली एक सुपर फास्ट ट्रेन है, जो इसे दक्षिण भारत के लोगों के लिए आकर्षक बनाती है। कई केरलवासी भी चेन्नई से यह ट्रेन पकड़ते हैं।
00