नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में सोमवार को तेज रफ्तार कार के कैब से टकराने से 12वीं कक्षा का एक छात्र घायल हो गया। जबकि कैब चालक बाल-बाल बच गया, कालकाजी निवासी 17 वर्षीय छात्र को दुर्घटना के दौरान मामूली चोटें आईं और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, एनआरआई कॉम्प्लेक्स मेन रोड के पास एक दुर्घटना के संबंध में एक पुलिस कंट्रोल रूम कॉल प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां एक बलेनो कार और एक स्विफ्ट डिजायर कैब मिली। कॉल करने वाले, जो कैब ड्राइवर है और जिसकी पहचान तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी गौरव के रूप में हुई है, ने पुलिस को बताया कि बलेनो कार का ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, वाहन की बहुत तेज गति थी, जिसने उसके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। वह कैब में अकेला था और बाल-बाल बच गया। अधिकारी ने कहा, हालांकि, बलेनो कार के चालक को चोटें आईं और एक राहगीर ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। शुरूआती पूछताछ में पता चला कि हादसे के वक्त कार में तीन और लड़के मौजूद थे, लेकिन घटना के बाद मौके से फरार हो गए। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है। एजेंसी