सिरदर्द और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याओं से पाएं छुटकारा, अपनाएं बाबा रामदेव के टिप्स
बाबा रामदेव के ये टिप्स, आपको सिरदर्द और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद करते हैं। कैसे, जानते हैं विस्तार से। अगर आप भी अपने अंदर के बच्चे को बाहर आने देंगे तो खुश भी रहेंगे और मेरी तरह गुनगुनाना भी शुरू कर देंगे। बात तो आपकी सही है, हंसने मुस्कुराने में ही छिपा है सेहत का राज़ खुश रहने के फायदे है हज़ार। वहीं, अगर आप दुखी रहते हैं तो समझ लीजिए कि आपका बीमार पड़ना तय है क्योंकि किसी भी तरह का दुख, तकलीफ और तनाव शरीर के अलग अलग हिस्सों पर अटैक करता है। ऐसे लोगों को पेट में ऐंठन,सिरदर्द, चिड़चिड़ापन, खराब पाचन,कमज़ोर इम्यूनिटी जैसी दिक्कत तो होती ही हैं। एक नई रिसर्च बताती है कि दुखी रहने से ब्लड क्लॉटिंग तक हो सकती है। जिससे हार्ट अटैक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
लगातार दुख और तनाव मेंटल डिस्ऑर्डर भी बढ़ाता है। जबकि हमारे देश में पहले ही 20 करोड़ से ज़्यादा लोग इससे जूझ रहे हैं। हर 7 में से 1 भारतीय इस बीमारी की चपेट में हैं। लेकिन सिर्फ खुश रहने से, इन तमाम बीमारियों से बच सकते हैं क्योंकि खुशी दिमाग को रिलेक्स करती है। कुछ सेकंड की हंसी भी, शरीर में खून का बहाव 20% तक बढ़ा देती है और दिल की धड़कन नॉर्मल करती है। दिल खोलकर हंसना स्पॉन्डिलाइटिस के खतरनाक दर्द को भी कम कर देता है और जो लोग मोटापे से परेशान हैं वो भी हंसकर कैलोरी बर्न कर सकते हैं। जब खुश रहने के इतने फायदें हैं तो फिर मुस्कुराने में हर्ज़ क्या है। वो क्या है ना, लोगों ने अपनी ज़िंदगी में इतने goals बना लिए हैं। उनकी ख्वाहिशें इतनी ज़्यादा हो गई हैं कि उन्हें पूरा करने की धुन में उनकी हंसी कहीं खो गई है ज़िंदगी में छोटी सी भी हार उन्हें बर्दाश्त नहीं होती और निगेटिव इमोशंस बढ़ने लगते हैं।
वैसे ही आजकल मौसम भी शरीर में आलस भर रहा है। सर्दी-गर्मी की आंख-मिचौली शरीर की एनर्जी डाउन कर रही है। काम में मन नहीं लगता और हमेशा थकावट रहती है। यानि अगर सेहतमंद रहना है तो पहले खुश रहना सीखना होगा। हंसी से एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज़ करना होगा जो बाकी बॉडी पार्ट्स के लिए एनर्जी बूस्टर का काम करेगा। और खुश कैसे रहेंगे योग से कैसे चेहरे की मुस्कान वापस पाएंगे ये आज स्वामी रामदेव से जानेंगे।