बेटी को पीटा तो पति ने मारा थप्पड़, प्रयागराज में महिला अधिकार संगठन की अध्यक्ष ने लगाई फांसी;
खुदकुशी करने से पहले शानू जौहर ने सोशल मीडिया पर भावुक स्टेटस भी लगाया था। उन्होंने व्हाट्सएप पर लिखा था, ”अपने जीवन से थक चुकी हूं।” फेसबुक पोस्ट पर लिखा था, “आखिर थक ही गए, हम सभी को खुश करते-करते और अपने आप को सही साबित करते।”प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में महिला अधिकार संगठन की नगर अध्यक्ष शानू जौहर ने उस वक्त फांसी लगा ली जब बेटी को पढ़ाई के लिए डांटने पर पति से विवाद हो गया था। पारिवारिक कलह से तंग आकर उन्होंने सोमवार को साड़ी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने से पहले शानू ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “आखिर थक ही गए, हम सभी को खुश करते-करते और अपने आप को सही साबित करते।”
शानू जौहर की शादी 16 साल पहले कविश जौहर से हुई थी। कीडगंज थाना के जायसवाल हाता में दोनों किराए का मकान लेकर रहते थे। दंपति की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी चिंकी (15) हाईस्कूल की छात्रा है और छोटी बेटी पीहू (6) अभी यूकेजी में पढ़ती है। कविश जौहर एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। रविवार शाम को चिंकी मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी जिससे शानू को गुस्सा आ गया। उसने चिंकी को डांटा, मना किया तो बेटी ने भी जवाब दे दिया। तभी गुस्सा होकर शानू ने चिंकी को थप्पड़ जड़ दिया।
बेटी को पीटता देख पिता भड़क गए। आक्रोशित कविश ने भी गुस्से में पत्नी शानू की पिटाई कर दी और उसे खूब भला-बुरा कहा। इस बात से शानू तकलीफ में थीं और तनाव में आ गईं। उस दिन उन्होंने खाना भी नहीं खाया था। दूसरे दिन सोमवार को कविश ड्यूटी पर गए। छोटी बेटी पीहू भी स्कूल गई थी और बड़ी बेटी चिंकी बोर्ड की परीक्षा देने चली गई। इसी बीच शानू ने कमरे में जाकर साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली।दोपहर 2 बजे के करीब पीहू स्कूल से आई। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन मां ने कोई जवाब नहीं दिया। चिंकी जब घर लौटी तो उसने कमरे की खिड़की से झांका तो मां का शव लटकता देख चीख पुकार निकल गई। उसने फोन कर पिता को घटना के बारे में बताया। कविश तत्काल घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अस्पताल ले गए। यहां पर 6 घंटे इलाज चलने के बाद रात करीब 8 बजे शानू की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया।
-प्यार और धोखे की एक और सनसनी वारदात, Live-In Partner ने महिला को जिंदा जला दिया
पति और सास को मारकर फ्रिज में रखे टुकड़े, दूसरे राज्य में जाकर खाई में फेंके; प्रेमी के साथ वारदात को दिया अंजाम
शानू ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर लगाया था स्टेटस
खुदकुशी करने से पहले शानू ने सोशल मीडिया पर भावुक स्टेटस भी लगाया था। उन्होंने व्हाट्सएप पर लिखा था, ”अपने जीवन से थक चुकी हूं।” फेसबुक पोस्ट पर लिखा था, “आखिर थक ही गए, हम सभी को खुश करते-करते और अपने आप को सही साबित करते।”