हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी मुरादाबाद के प्रांगण में आज दिनांक 15 नवंबर 2022 को एमआईटी कॉलेज के आॅडिटोरियम भूतल (ब्लॉक डी) मे प्रोत्साह वर्धन विचार (मोटिवेशनल टॉक) कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ह्णमुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वाईस चांसलर श्री शैलेश कुमार जी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के सभी ट्रस्टी गणों के साथ मुख्य अतिथि श्री शैलेश कुमार जी ने अपने कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की।इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साह वर्धन करना था।
आज के कार्यक्रम के अतिथि श्री शैलेश कुमार जी ने अपने विचारों को विद्यार्थीगण के समक्ष रखते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन के पथ पर हमें हमेशा अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं को आज के समय में अपनी जॉब के साथ-साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी किस प्रकार से कर सकते हैं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन की कहानी सुना कर सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमें अपने अंदर विश्वास पैदा करके कॉम्पिटेटिव एग्जामस की तैयारी करनी चाहिए। हमें अपनी कम्युनिकेशन स्किल में सुधार की हमेशा जरूरत रहती है क्योंकि सही कम्युनिकेशन से ही हम अपनी बात को दूसरों के समक्ष प्रभावी रूप से रख सकते हैं जिससे कि हम सिविल सर्विसेज के इंटरव्यू को आसानी से क्लियर कर सकते हैं। उन्होंने न्यूजपेपर पढ़ने की आदत को ज्ञान वर्धन के लिए उपयोगी बताया। इस दौरान स्टूडेंट्स के सशंयो व प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने स्टूडेंट्स को तैयारी का एक मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि अगर हम 21 दिनों तक लगातार तैयारी करें तो वह हमारी आदत में शुमार हो जाती है। इसलिए विद्यार्थी को कभी भी पढ़ने की आदत को छोड़ना नहीं चाहिए।संस्थान के निदेशक डॉ रोहित गर्ग ने स्टूडेंट्स के लिए इस तरह के कार्यक्रमों को उपयोगी बताया। संस्थान के प्रबंधन तंत्र के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम के अंत में एमआई टी प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। एमआईटी प्रबंधतंत्र समिति के चेयरमैन श्री सुधीर गुप्ता जी, वाइस चेयरमैन श्री अरविंद गोयल जी, वाइस चेयरमैन श्री वाई पी गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष श्री नीरज अग्रवाल जी, ट्रस्टी श्री अनिल अग्रवाल जी, निदेशक डॉक्टर रोहित गर्ग, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।