गुरपा स्टेशन पर हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, 53 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

69
Share

धनबाद मंडल के कोडरमा में आज सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां कोडरमा और मानपुर रेलवे खंड के बीच गुरपा स्टेशन पर कोयले से लदी मालगाड़ी के 53 डिब्बे आज सुबह 6:24 बजे पटरी से उतर गए। जिससे अप और डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे ने दी है। हादसे के कारण कई ट्रेनों का रूट बदला गया।
बीते महीने बिहार के रोहतास जिले के कुम्हऊ स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया था। गया-दीनदयाल उपाध्याय रूट पर मालगाड़ी के 20 कोच पटरी से उतर गए थे। हादसा 21 सितंबर को सुबह करीब 6.30 बजे हुआ। इसके बाद हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग के गया-डीडीयू रेल खंड पर परिचालन ठप हो गया था।
इससे पहले ओडिशा के भद्रक में इसी तरह की घटना सामने आई थी। यहां हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी, जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया था। हालांकि ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के मुताबिक, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY