‘झलक दिखला जा’ में माधुरी और करण के साथ जज की कुर्सी पर बैठेंगी नोरा फतेही

110
Share

‘झलक दिखला जा’ में माधुरी और करण के साथ जज की कुर्सी पर बैठेंगी नोरा फतेही, कभी कंटेस्टेंट बनकर शो में की थी शिरकत झलक दिखला जा’ का दसवा सीजन जल्द ही टीवी पर दस्तक देने जा रहा है। ऐसे में शो के मेकर्स ने जज के नाम से पर्दा भी उठा दिया है।
‘झलक दिखला जा 10’ में जज की कुर्सी संभालेंगी नोरा फतेहीएक्ट्रेस ने तय किया कंटेस्टेंट से लेकर जज तक का सफर
‘झलक दिखला जा’ अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर से दस्तक देने जा रहा है। इस बार शो में बतौर जज कौन-कौन नज़र आएगा ये भी साफ हो गया है। माधूरी दीक्षित और करण जौहर के साथ इस बार जज की कुर्सी पर नोरा फतेही भी बैठी हुई नज़र आने वाली हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब नोरा बतौर जज नज़र आएंगी। इससे पहले भी एक्ट्रेस कई डांस शोज़ को जज कर चुकी हैं। लेकिन खास बात ये है कि नोरा इस शो में पहले कंटेस्टेंट के रूप में भी नजर आ चुकी हैं।
झलक दिखला जा’ का ये 10वां सीज़न होगा। शो को लेकर माधुरी काफी एक्साइटिड हैं। उनका कहना है कि ‘‘झलक दिखला जा’ सभी मशहूर हस्तियों के लिए अपने प्रशंसकों से जुड़ने और अपने अनदेखे डांस अवतार को दिखाने का एक बड़ा मंच है। मैंने कई नॉन डांसर को शो में महान डांसर के रूप में विकसित होते देखा है।

LEAVE A REPLY