क्रेन का साथ देने वाले देशों की हो रही हैकिंग, रूस ने जुटाई 42 देशों की खुफिया जानकारी

86
Share

क्रेन का साथ देने वाले देशों की हो रही हैकिंग, रूस ने जुटाई 42 देशों की खुफिया जानकारी
रूस ऐसे देशों की हैकिंग कर रहा है जो यूक्रेन का साथ दे रहे हैं। ऐसा दावा माइक्रोसॉफ्ट की एक रिपोर्ट में किया गया है। इसके साथ ही रूस अमेरिकी और उसके सरकारी कंप्यूटर नेटवर्क को भी निशाना बना रहा है। यक्रेन का साथ देने वाले देशों की हो रही हैकिंगरूस ने जुटाई 42 देशों की खुफिया जानकारी’जर्नलिस्ट माक्स और उसके दोस्त की हत्या सोची-समझी साजिश’रूस ऐसे देशों की हैकिंग कर रहा है जो यूक्रेन का साथ दे रहे हैं। ऐसा दावा माइक्रोसॉफ्ट की एक रिपोर्ट में किया गया है। इसके साथ ही रूस अमेरिकी (America) और उसके सरकारी कंप्यूटर नेटवर्क को भी निशाना बना रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक रूस ने कथित हैकिंग से 42 देशों की खुफिया जानकारी जुटाई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस को हैकिंग के प्रयासों में 7.25 फीसदी बार डाटा चोरी करने में सफलता मिली है। वहीं रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी सैनिकों ने साजिश के तहत यूक्रेनी फोटो जर्नलिस्ट माक्स लेविन और उसके दोस्त ओलेक्सी चेर्निशोव की हत्या की थी। ‘कीव के पास एक जंगल में जर्नलिस्ट की हत्या की गई थी’13 मार्च को यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक जंगल में जर्नलिस्ट की हत्या की गई थी। पहले रूसी सैनिकों ने माक्स और उसके दोस्त से पूछताछ की, बाद में उन्हें कई तरह से परेशान किया फिर उनकी हत्या कर दी। पत्रकार की मौत के मामले की जांच करने लिए 24 मई और 3 जून के बीच दो इनवेस्टिगेटर यूक्रेन गए थे। उन्होंने मौके पर सबूत जुटाए। मौके पर माक्स और उसके दोस्त के आई कार्ड और कई गोलियां पड़ी मिलीं।

 

LEAVE A REPLY