मुरादाबाद पुलिस ने 7 को अरेस्ट किया:जुमे की नमाज के बाद की थी धार्मिक नारेबाजी

342
Share

मुरादाबाद पुलिस ने 7 को अरेस्ट किया:जुमे की नमाज के बाद की थी धार्मिक नारेबाजी, नूपुर शर्मा का सिर कलम करने के पोस्टर लहराए थे
जामा मस्जिद चौराहे पर डीएम शैलेंद्र सिंह और एसएसपी हेमंत कुटियाल।
मुरादाबाद में जुमे की नमाज के बाद उग्र प्रदर्शन करने वाली भीड़ में शामिल 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 20 से अधिक लोग पुलिस की हिरासत में बताए जा रहे हैं। पुलिस भीड़ में शामिल बाकी लोगो की फोटो-वीडियो से पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने 10 लोगों को नामजद करते हुए 80 अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुरादाबाद में शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे जुमे की नमाज पढ़कर निकली भीड़ ने जामा मस्जिद चौराहे पर उग्र प्रदर्शन किया था। इस दौरान “नूपुर शर्मा को फांसे दो” के नारे लगने के साथ ही भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने के पोस्टर भी हाथों में उठा रखे थे। भीड़ ने धार्मिक नारेबाजी करने के साथ ही मुगलपुरा थाने का घेराव कर प्रदर्शन भी किया था। इसके अलावा बाजार बंद कराने की कोशिश भी की थी। CO कोतवाली ने बताया कि इस मामले में थानाध्यक्ष मुगलपुरा की ओर से FIR दर्ज कराई गई है। सीओ ने बताया कि 8 लोगों को फोटो -वीडियो से चिन्हित कर लिया गया है। जबकि बाकी अन्य अज्ञात की भी फोटो-वीडियो से तलाश की जा रही है।
SP सिटी बोले-VIDEO से कर रहे पहचान
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाली भीड़ से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में 10 लोगों को नामजद करते हुए 80 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसपी सिटी ने कहा कि फोटो और वीडियो की मदद से बाकी आरोपियों की भी तलाश पुलिस कर रही है।
देर रात तक सड़कों पर अधिकारी
जुमे की नमाज के बाद हुए उग्र प्रदर्शन ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। दिन की घटना के बाद डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी हेमंत कुटियाल शहर की सड़कों पर घूम रहे हैं। दोनों अधिकारियों ने जामा मस्जिद क्षेत्र में जाकर पैदल गश्त की और लोगों से बातचीत कर माहौल को हल्का करने की कोशिश की। शहर के बाकी हिस्सों में भी पुलिस पैदल गश्त करके सतर्क होने का मैसेज देने में जुटी है।
धर्म गुरुओं से भी साध रहे संपर्क
पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी प्रयागराज में शुक्रवार को हुई घटना से भी सतर्क हैं। मुरादाबाद वेस्ट यूपी के सबसे अधिक संवेदनशील शहरों में शुमार होता है। CAA को लेकर भी यहां महीनों तक धरना- प्रदर्शन हुए थे। ऐसे में अधिकारी यहां किसी भी चिंगारी को सुलगने देना नहीं चाहते। शायद यही वजह है कि शुक्रवार की घटना के बाद अधिकारियों ने धर्म गुरुओं के आवासों का भी रुख किया है। अधिकारी धर्म गुरुओं के जरिए चिंगारी को सुगलने से पहले ही बुझाने की कवायद में जुटे हैं।

 

LEAVE A REPLY