बीजेपाी ने राजस्थान विधायक शोभरानी कुशवाहा को किया निलंबित
राज्यसभा चुनावों के लिए वोटिंग जारी, 16 सीटों पर दिलचस्प मुकाबला। वोटिंग सुबह नौ बजे से शुरू हुई और शाम चार बजे तक चली।
महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक में सियासी गरमाहट के बीच राज्यसभा की 16 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है। वोटिंग सुबह नौ बजे शुरू हुई और शाम चार बजे तक चली। वोटों की गिनती शाम पांच बजे से शुरू हुई थी। इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक और शिवसेना के संजय राउत को उम्मीदवार बनाया गया था। उधर राजस्थान में पहला वोट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला। महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए कुल सात उम्मीदवार थे।