कोयला तस्करी मामला: अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा पर गिरफ्तारी की तलवार, बढ़ सकती हैं ममता की मुश्किलें

96
Share

लाउडस्पीकर, सियासत और गांधी जी: कभी बापू ने सुझाया था हिंदू-मुसलमानों को यह रास्ता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। उनकी बहू रुजिरा बनर्जी के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय की अपील पर की गई है। ईडी का कहना है कि बार-बार समन भेजे जाने के बाद भी रुजिरा ने जांच में सहयोग नहीं किया। जमानती वारंट जारी होने के बाद रुजिरा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है।
दरअसल, ईडी कोयला तस्करी मामले में रुजिरा बनर्जी से पूछताछ करना चाहती है। इसको लेकर कई बाद उन्हें समन जारी किया जा चुका है, लेकिन पूछताछ के लिए हाजिर न होने के पर ईडी ने अब यह कार्रवाई की है। रुजिरा टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी हैं। इस मामले में ईडी अभिषेक बनर्जी से टीएमसी दो बार पूछताछ कर चुकी है।क्या है मामला
ईडी ने अभिषेक बनर्जी से कोयला घोटाले और उनके परिवार की दो कंपनियों के संबंध को लेकर पूछताछ की थी। उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी के विदेशी बैंक अकाउंट को लेकर भी पूछताछ की गई थी। सूत्रों के मुताबिक ईडी को शक है कि अभिषेक बनर्जी के परिवार की कंपनियों को कोयला तस्करी से कमाए गए करोड़ों रुपए दिए गए थे, साथ ही कुछ पैसा रुजिरा बनर्जी के अकाउंट भी भेजा गया था।

LEAVE A REPLY