बड़े हमले की साजिश नाकाम, हरियाणा में चार संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

68
Share

करनाल। हरियाणा की करनाल पुलिस ने एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवाद व आईएसआई से जुड़े पंजाब के रहने वाले चार संदिग्ध आतंकियों को हथियारों व फऊ के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, सुबह चार बजे करनाल के बसताड़ा टोल से चारों की गिरफ्तारी हुई है. चारों इनोवा कार में सवार होकर दिल्ली की तरफ जा रहे थे. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी पंजाब के रहने वाले गुरप्रीत, भूपेंद्र अमनदीप व परविंदर सिंह बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के रहने वाले हरविंदर सिंह के चारों साथी हैं. करनाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों को लेकर करनाल एसपी ने बताया कि आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा ने आदेश इनको दिए थे. बताया जा रहा है कि चारों संदिग्ध आतंकियों को तेलंगाना कएऊ भेजना था. इनको लोकेशन पाकिस्तान से भेजी गई थी. इससे पहले ये लोग दो जगहों पर कएऊ सप्लाई कर चुके हैं. इनके खिलाफ मधुबन पुलिस स्टेशन में ऋकफ दर्ज हुई है. एसीपी इंद्री मामले की जांच करेंगे. इनके पास से देसी पिस्टल, 31 कारतूस और 3 लोहे के कंटेनर बरामद किए गए हैं. साथ ही 1 लाख 30 हजार रुपए कैश भी बरामद किए गए हैं. तीन युवक फिरोजपुर के रहने वाले हैं. 1 युवक लुधियाना का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी की जेल में दूसरे युवक से मुलाकात हुई थी.

LEAVE A REPLY