नगला बाग की शिखा ने किया मैनपुरी का नाम प्रदेश में रोशन

130
Share

मैनपुरी। घिरोर विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बाग की शिक्षिका शिखा शर्मा ने जिले के नाम प्रदेश में रोशन किया है। निदेशालय बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ की लघु शैक्षिक फिल्म निर्माण प्रतियोगिता में उनकी फिल्म को छठवां स्थान दिया गया है। पूरे प्रदेश से 125 लघु फिल्म प्राप्त हुई थी, जिनमें 23 का ही चयन किया गया है। उनकी सफलता पर जिले के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।
निदेशालय बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश लखनऊ ने राज्य स्तर पर लघु शैक्षिक फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन कराया था। इस प्रतियोगिता में शिक्षक-शिक्षिकाओं से शिक्षा एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़ी फिल्म आमंत्रित की गई थी। इसको खुद के मोबाइल द्वारा शूट किया जाना था, इसमें निदेशालय को पूरे प्रदेश से 125 लघु फिल्म प्राप्त हुई। जांच के बाद 23 लघु फिल्मों का चयन किया गया। आगरा मंडल से मात्र दो फिल्म चयनित हुई है। जनपद मैनपुरी की शिखा शर्मा द्वारा लैंगिक भेदभाव व असमानता पर फिल्म बनाई गई, जिसको उन्होंने प्रधानाध्यापक शीलेश कुमार और सहायक अध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह के सहयोग से तैयार किया था। इस फिल्म में उन्होंने बेटियों के साथ असमानता व लैंगिक भेदभाव की समस्या को उजागर करते हुए उसका समाधान बताया गया है। राज्य स्तर पर चयन के बाद विद्यालय व शिखा शर्मा को लखनऊ में शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उनकी इस सफलता पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी घिरोर मनींद्र कुमार ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिखा शर्मा को फोन कर बधाई दी।

LEAVE A REPLY