मध्य प्रदेश के रायसेन के सिलवानी में सागर का एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। हादसा मंगलवार-बुधवार की रात बोलेरो और बोरिंग मशीन वाले ट्रक के टकराने से हुआ था।
जानकारी के अनुसार थांवरी (टड़ा) थाना केसली जिला सागर का एक परिवार बोलेरो एमपी 09 सीसी 1579 से रायसेन जिले के देवरी में बच्चे के दस्टोन कार्यक्रम में शामिल होने गया था। लौटते वक्त रायसेन से सौ किमी दूर सिलवानी-उदयपुरा मार्ग के चुनहेटिया मोड़ पर उनकी गाड़ी और बोरबेल मशीन लेकर चल रहे ट्रक 51 एम एच 8898 से टकरा गई। पुलिस से सूचना के बाद सभी घायलों को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी पहुंचाया, जिसमें बोलेरो के चालक सहित तीन की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बोलेरो में 7 लोग सवार थे। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अनिल पिता रमेश यादव निवासी टड़ा (बोलेरो चालक), 40 साल की माया उर्फ हेमलता पति कमल कोरी निवासी टड़ा, आठ वर्षीय उमंग पिता पवन कोरी के रूप में हुई। वहीं पवन पिता परषोत्तम कोरी, उनकी पत्नी देवीबाई पुत्र दिव्यांश पिता पवन कोरी व भाई कमल की हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर रेफर किया गया है। पुलिस ने बोरवेल मशीन वाहन जब्त कर लिया है। उसका चालक फरार है। सिलवानी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि जीरो पर कायमी करके केस केसली सागर थाना भेजा गया है। चालक को झपकी लगने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। सड़क अच्छी होने के कारण वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं। तेज रफ्तार ही दुर्घटना का कारण बनती है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायलों को सिविल हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस ने फरियादी रघुवीर यादव की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है।