एजेंसी समाचार
प्रयागराज। गर्मी के बढ़ते पारे के साथ ही नींबू के दामों ने लोगों को दांत खट्टे कर दिए हैं। नौबत यह है कि एक माह पहले दस रुपये में तीन से चार पीस मिलने वाला नींबू प्रति पीस दस रुपये हो गया है। यही हाल हरी मिर्च का है। हरी मिर्च फुटकर में 80 से 100 रुपये किलो बिक रही है। सब्जी विक्रेता अब अन्य सब्जियों के साथ इसे फ्री में देने से कतराने लगे हैं।
बताया जा रहा है कि इस वर्ष महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई इलाकों में बेमौसम बारिश से नींबू की फसल को काफी नुकसान हुआ है। कम उत्पादन के बीच गर्मी का प्रकोप जल्द शुरू हो गया, जिससे इसकी डिमांड अचानक बढ़ गई। नवरात्र और रोजा की वजह से भी बाजार में नींबू की खपत बढ़ी है। मांग के अनुरूप सप्लाई न होने की वजह से इसकी कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
प्रयागराज की तमाम सब्जी मंडियों में फुटकर में नींबू दस रुपये प्रति पीस से कम नहीं मिल रहा है। काफी मोलभाव करने पर सब्जी विक्रेता 20 से 25 रुपये में तीन नींबू दे रहे हैं। मुंडेरा मंडी के थोक विक्रेता सुरेंद्र ने बताया कि नवरात्र-रमजान का महीना है। व्रत और रोजे के दौरान भी नींबू काफी इस्तेमाल हो रहा है।
इस बीच पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ने के साथ माल भाड़ा भी बढ़ गया है। इससे नींबू समेत सभी फल-सब्जियों की कीमतें बढ़ी हैं। हालांकि थोक में शुक्रवार से नींबू का रेट कुछ कम हुआ है। बृहस्पतिवार तक 35 किलो नींबू की बोेरी का थोक दाम 8000 था, हालांकि शुक्रवार को थोक दाम 6000 तक गिर गए। इस वजह से एक दो दिन में फुटकर में नींबू के दाम घटने की उम्मीद है।
मिर्च के भी दाम बढ़े
मौसम की मार मिर्च के दाम पर भी पड़ी है। होली के पहले प्रयागराज की सब्जी मंडियों में मिर्च की कीमत 20 से 30 रुपये किलो थी, जो अब 80 से 100 रुपये किलो हो गई है। माह भर में ही मिर्च के दाम बढ़ने की वजह से तमाम सब्जियों के साथ फ्री में दी जाने वाली मिर्च भी अब सब्जी विक्रेता ग्राहकों को नहीं दे रहे हैं। मुंडेरा मंडी फल सब्जी व्यापार मंडल महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि इस बार मौसम की मार और मालभाड़ा बढ़ने की वजह से नींबू और हरी मिर्च के दाम बढ़े, लेकिन अब इन दोनों की कीमत थोक मंडी में शुक्रवार को घटी है।