लंदन। यूक्रेन पर हमले के चलते पश्चिमी देशों की ओर से लगातार प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूस को जल्द ही एक और बड़ा झटका लग सकता है। ब्रिटेन ने कहा है कि रूस को लेकर हमारे सामने विकल्पों में उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से बाहर करना भी है।
इससे पहले ब्रिटेन यह एलान भी कर चुका है कि वह रूस से संबंधित किसी भी जहाज को अपने बंदरगाहों पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं देगा। वहीं, एक दिन पहले यानी सोमवार को ब्रिटेन ने कहा था कि रूसी ध्वज वाले किसी भी जहाज को प्रवेश नहीं दिया जाए।
रूस ने कहा है कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से रूस का यूक्रेन को लेकर रुख बदलने वाला नहीं है। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के इस हमले को निर्विवाद रूप से आतंकवाद करार दिया है और उसकी सैन्य कार्रवाई को एक युद्ध अपराध बताया है।