मध्य प्रदेश में कोरोना की पाबंदियां खत्म: स्कूल-कॉलेज पूरी क्षमता से खुलेंगे, मेले और अन्य आयोजन के लिए भी अब कोई सीमा नहीं

199
Share

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार ने कहा कि प्रदेश में समस्त सामाजिक, व्यवसायिक, सांस्कृतिक राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद आदि तथा मेले के आयोजन पूरी क्षमता से हो सकेंगे।

साथ ही सभी स्कूल, कॉलेज और छात्रावास, हॉस्टल भी पूर्ण क्षमता से चल सकेंंगे। अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध भी नहीं रहेगा। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से भी आदेश भी जारी कर दिए गए। बता दें शादियों में मेहमानों की संख्या की सीमा सरकार ने पहले ही खत्म कर दी है।
हालांकि प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं, कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग आदि का पालन सुनिश्चित करना होना। साथ ही जिला कलेक्टर ऐसे क्षेत्रों को जहां संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक हो, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें सकेंगे।

प्रदेश में गुरुवार को 2612 नए मरीज मिले थे। वहीं, 3 मौत रिपोर्ट हुई थी। अभी प्रदेश में 26 हजार 179 एक्टिव केस है।

LEAVE A REPLY