लताजी का अवसान: राष्ट्रपति कोविंद व पीएम ने जताया गहरा दुख, मोदी बोले- शब्दातीत पीड़ा में हूं

342
Share

नई दिल्ली. कंठ कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर देश में शोक की लहर छा गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। पीएम ने अपने संदेश में कहा कि लताजी ऐसा खालीपन छोड़ गई हैं, जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा।

लता जी का निधन हृदय विदारक: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है। जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है। उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में, भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए, पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई। उनकी उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी।’

भावी पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति की दिग्गज के रूप में याद रखेंगी: मोदी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूं। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वे हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी।

LEAVE A REPLY