दिल्ली हिंसा में अब तक 11 की मौत, कई इलाको में कफ्र्यू

306
Share

नई दिल्ली। दिल्ली के ब्रह्मपुरी और मौजपुर इलाके में तीसरे दिन भी पत्थरबाजी और हिंसक प्रदर्शन जारी है। मंगलवार की सुबह भी कई इलाकों से उपद्रवियों के पत्थरबाजी करने की जानकारी मिली। रविवार से शुरू हुई हिंसा में अब तक एक हेड कांस्टेबल समेत 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एहतियात के तौर पर पांच मेट्रो स्टेशन, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार बंद कर दिया गया है।
हिंसा प्रभावित उत्तर- पूर्वी जिले में बुधवार को भी स्कूल बंद रहेंगे। सीबीएसई से भी कल बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का अनुरोध किया गया है।
दिल्ली के आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में चल रही हिंसा में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जीटीबी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि अभी तक करीब 150 घायलों को जीटीबी अस्पताल में लेकर आया गया है। इनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है, उन्होने बताया की घायलों में 16 पुलिसकर्मी भी है ।
जीटीबी अस्पताल में घायलों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। घायलों में 2 महिलाए भी है,जिनको गंभीर चोटें आई है।लगभग 50 फीसदी घायल बुलेट इंजुरी के शिकार हैं। 40 फीसदी ही हालात नाजुक बनी है।
आईपीएस एसएन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के रूप में नियुक्त किया गया है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर, अमूल्य पटनायक ने दिल्ली की हिंसा पर कहा कि कुछ समाचार एजेंसियों ने खबर चलाई है कि दिल्ली पुलिस को गृह मंत्रालय से पर्याप्त बल नहीं मिला है, यह जानकारी गलत है। गृह मंत्रालय लगातार हमारा समर्थन कर रही है और हमारे पास पर्याप्त बल हैं। दिल्ली पुलिस इससे पूरी तरह इनकार करती है।
उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पर्याप्त पुलिस बल, सीएपीएफ और वरिष्ठ अधिकारी उत्तर पूर्व जिले में तैनात हैं। जिले के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू है।
दिल्ली के चार इलाको में कफ्र्यू
दिल्ली के मौजपुर, जाफराबाद, चांदबाग, और करावल नगर इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, आज नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में लगातार तीसरे दिन हिंसा जारी रही। दिल्ली पुलिस के विशेष सीपी प्रवीर रंजन ने जानकारी दी है कि पूर्वोत्तर दिल्ली में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल के शव दिल्ली के बुरारी इलाके में उनके आवास पर लाया गया। कल उत्तरी पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर संघर्ष के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY