काशीपुर। बाजपुर रामनगर रोड पर चल रहे आरओबी निर्माण में देरी को लेकर विधायक की पहल पर पुल निर्माण से जुड़ी सभी एजेंसियों के साथ बैठक में तय हुआ कि जनवरी 2021 तक आरओबी जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
बैठक में सभी एजेंसियों के प्रमुख मौजूद रहे। कंसट्रक्शन कंपनी ने इस दौरान निर्माण में देरी की समस्याओं को लेकर अवगत कराया जिसे एक माह में निस्तारित करने पर सहमति बन गई। पिछले दिनों आक्रोशित व्यापारियों ने कंसट्रक्शन कंपनी की साइट पर ताला जड़ विधायक को सौंप दिया था। विधायक ने इस मामले में कंपनी की ओर से लिखित में डेडलाइन डेट देने पर चाभी सौंपने की बात कही थी। बैठक में आरओबी पर लिखित में डेडलाइन डेट मिलने के बाद कंपनी को चाभी मिल गई।