गृहकर में जुड़कर आ रहा पुराना जमा बिल, लोग परेशान

167
Share

रुड़की। गृहकर में पुराना जमा बिल जुड़कर लोगों के घर पहुंच रहा है। बिल में पुराना गृहकर देखकर लोग परेशान हो रहे हैं। लोग आएदिन इसकी शिकायत लेकर निगम पहुंच रहे हैं। जमा बिलों की पोस्टिग न होने से यह दिक्कत आ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जिनकी बिलों की रसीद खो गई हैं।
नगर निगम की ओर से गृहकर के बिल भेजे जा रहा है। यह कार्य लगभग पूरा होने वाला है। इस बार भी गृहकर बिलों में पिछले साल की तरह पुराने जमा बिल जुड़कर आने की शिकायत आ रही हैं। निगम में प्रतिदिन भवन स्वामी अपने बिलों को लेकर निगम पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि पिछली बार का बिल जमा होने के बाद भी उनके नए बिल में पुराना बिल जुड़कर आ रहा है। बिल को ठीक कराने के लिए निगम कर्मचारी पुरानी रसीद मांग रहे हैं। आवास विकास निवासी रमेश कुमार का कहना है कि निगम को अपना रिकॉर्ड अपडेट रखना चाहिए। कई बार लोगों से रसीद खो जाती है। ऐसे में वह अपना बिल कैसे ठीक कराएंगे। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि यदि किसी का पुराना जमा बिल नए गृहकर बिल में जुड़कर आया है तो वह जमा बिल की रसीद दिखा सकता है। तत्काल ऐसे बिलों को ठीक कराया जाएगा।
कंप्यूटराइज्ड हुआ गृहकर, अब होंगे ऑनलाइन बिलरू नगर निगम रुड़की ने गृहकर का पूरा ब्योरा कंप्यूटराइज्ड कर दिया है। अब इसे नगर सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन करने की तैयारी हो रही है। इसके बाद गृहकर के बिल ऑनलाइन जमा हो सकेंगे, जिससे पुराने जमा बिल जुड़कर आने की पूरी समस्या खत्म हो जाएगी। बिल जमा होते ही उसकी पोस्टिग हो जाएगी। साथ ही उसकी ऑनलाइन रसीद भी भवन स्वामी को प्राप्त हो जाएगी।

LEAVE A REPLY