अमेजन कंपनी के गोदाम से 12 लाख की चोरी, एसओ लाइन हाजिर

119
Share

हरिद्वार। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के गोदाम से चोरों ने 12 लाख की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना कनखल के जगजीतपुर इलाके में हुई। रविवार रात इलेक्ट्रॉनिक कटर से गोदाम के ताले काटकर चोर अंदर घुस गए। फिर वहां से नगदी और एक मोबाइल चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह घटना का पता चलने पर एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने मुआयना किया। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से कनखल एसओ हरिओम चैहान को लाइन हाजिर कर दिया।
पुलिस के मुताबिक कनखल के जगजीतपुर में आइटीआइ परिसर की बगल में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन का गोदाम है। रविवार रात चोरों ने गोदाम के ताले काट डाले और लगभग 12 लाख रुपये की नगदी और एक मोबाइल चोरी कर लिया। सोमवार सुबह कर्मचारी गोदाम पर पहुंचे तो ताले टूट देख होश उड़ गए। मैनेजर कमलेश की सूचना पर कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चैहान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। बड़ी चोरी होने के चलते एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय सिंह ने मौका मुआयना किया।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोरों का हुलिया देखना चाहा तो कैमरे की डीवीआर गायब मिली। कटे हुए तालों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर इलेक्ट्रॉनिक कटर साथ लेकर आए थे। चोरों की संख्या चार से पांच बताई गई है। आबादी क्षेत्र में लाखों की चोरी को पुलिस की बड़ी लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने कनखल थानाध्यक्ष हरिओम चैहान को लाइन हाजिर कर दिया। चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस व सीआइयू की चार टीमें गठित की गई हैं। एक टीम शिव विहार कॉलोनी और आसपास के बरात घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। दूसरी टीम को पुराने चोरों की धरपकड़ में लगाया गया है।

LEAVE A REPLY