शिक्षक बन सैकड़ों युवाओं के सपने कर रहे पूरे, दे रहे निशुल्क कोचिंग

137
Share

नई टिहरी। बचपन में खेतों में काम करते वक्त अधिकारी बनने का सपना देखने वाले आरके सकलानी को किसी बेहतर संस्थान में कभी कोचिंग करने का मौका नहीं मिल पाया, क्योंकि उनका ताल्लुक एक मध्यम वर्गीय परिवार से था। उन्होंने अपने कोचिंग के सपने को तो दम तोड़ते देखा पर आज वह अपने अंदर छुपी शिक्षण प्रतिभा से सैकड़ों युवाओं के सपने पूरे कर रहे हैं। मुनि की रेती थाना के प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी पिछले ढाई साल से नरेंद्र नगर, मुनि की रेती और उसके आसपास के गांवों में रहने वाले लगभग 600 युवाओं को निरूशुल्क कोचिंग देकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा चुके हैं।
किसी भी पुलिसकर्मी के दिन की शुरुआत आमतौर पर थाना या चैकी से होती है, लेकिन प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी की शुरुआत हर दिन एक अनोखी पाठशाला से होती है, जहां पर वह इंस्पेक्टर नहीं बल्कि एक शिक्षक के रूप में नजर आते हैं। वर्ष 2018 से नरेंद्रनगर थाने में इंस्पेक्टर पद पर तैनात आरके सकलानी ने नरेंद्रनगर नगर पालिका के बरातघर से निरूशुल्क कोचिंग देने की शुरुआत की। नरेंद्रनगर और उसके आसपास के गांवों के लगभग 100 बारहवीं पास छात्र-छात्राओं को सुबह आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक कोचिंग देते थे।
उसके बाद मुनि की रेती थाना में तबादला होने के बाद उन्होंने ऋषिकेश में युवाओं के अंदर बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को देखकर सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए शारीरिक प्रशिक्षण भी देना शुरू कर दिया। प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को वह अपने प्रयासों से निश्शुल्क प्रतियोगी पुस्तकों को भी उपलब्ध करवाने के साथ-साथ ऑनलाइन तैयारी में भी वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से सहयोग करते हैं। सकलानी बताते हैं कि अपने स्कूल और कालेज के दिनों में उन्हें कोचिंग की सुविधा नहीं मिल पाई।

LEAVE A REPLY