एजेंसीं न्यूज
अलीगढ़। एएमयू में छात्रों द्वारा लगातार चल रहे विरोध के चलते शिक्षण कार्य प्रभावित होने पर सांसद सतीश कुमार गौतम ने वीसी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि कुछ अराजकतत्वों के चलते विवि के 35 हजार विद्यार्थियों का भविष्य चैपट हो रहा है। कई हिंदू विद्यार्थियों के अभिभावकों ने उनसे शिकायत भी की है।
सांसद ने वीसी प्रो. तारिक मंसूर को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले डेढ़ महीने से अराजक छात्रों की बेवजह से 35 हजार छात्रों का भविष्य बर्बाद होने के कगार पर आ गया है। जिसको लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है, हम उसका समर्थन करते हैं। सांसद ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में ङ्क्षहदू छात्र एवं उनके अभिभावक उनसे इस बारे में शिकायत कर चुके हैं। छात्रों की परीक्षा, शैक्षणिक कार्य एवं सुरक्षा को देखते हुए कड़े कदम उठाएं। अगर संभव हो तो धरने पर बैठने वाले ऐसे सभी आपराधिक प्रवृति के लोग एवं छात्र जो किसी भी वर्तमान एवं पूर्व मामले में हों सभी के पूर्ण विवरण प्रदान करें। जिससे असमाजिकतत्वों को पुलिस-प्रशासन के माध्यम से उचित कार्रवाई के द्वारा दंड दिलाया जा सके।