पिथौरागढ़। बच्चा किसी भी प्रकार के नशे का आदी है तो अब सचेत हो जाइए। जिले की पुलिस कप्तान ने युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए मुहिम शुरू कर दी है। पुलिस टीमों का गठन कर उन्होंने ऐसे युवाओं को पता लगाने के निर्देश दिए हैं। पहले ही दिन पुलिस टीमों ने 21 युवाओं को विभिन्न प्रकार का नशा करते हुए पकड़ा। इन युवाओं को थाने लाने के बाद खुद पुलिस अधीक्षक ने युवाओं की काउंसलिंग की। अभिभावकों के समक्ष युवाओं के दोबारा नशा न करने का भरोसा दिए जाने पर उन्हें घर भेज दिया गया।
सीमांत जिले में शराब, चरस, स्मैक का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। युवा वर्ग तेजी से इसकी चपेट में आ रहा है। जिले में पुलिस अधीक्षक का दायित्व संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने इस गंभीर समस्या पर मंथन करने के बाद युवाओं को इस दलदल से बचाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने जिला मुख्यालय में पुलिस की कई टीमें गठित की है। सादी वर्दी में पुलिस कर्मी नशे की चपेट में आए युवाओं का पता लगा रहे हैं। पुलिस ने बुधवार की देर रात 21 ऐसे युवाओं को पकड़ा। इन युवाओं को थाने लाया गया।