सीएए पर उत्तराखंड का माहौल बिगाड़ने के लिए हुई है घुसपैठ, होगी कड़ी कार्रवाई

103
Share

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, कि कुछ घुसपैठिये बाहर से राज्य में घुसकर यहां का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसी जानकारी मिली है कि ये लोग जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी और कश्मीर से आए हैं। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट(सीएए) और भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(एनआरसी) को लेकर विरोध का दौर जारी है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में शाहीन बाग की तर्ज पर मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कुछ घुसपैठिये राज्य में घुसे हैं और वो सीएए के खिलाफ लोगों को उकसाकर प्रदेश की शांति को भंग करने चाहते हैं।
सीएम ने साफ किया कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनका ये भी कहना है कि इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को एसजीआरआर पीजि कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही।

LEAVE A REPLY