भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज का डिजाइन हुआ तैयार, ईपीआइल कंपनी को मिला निर्माण का काम

139
Share

देहरादून। बहुप्रतीक्षित भंडारी बाग रेलवे ओवरब्रिज का डिजाइन अब तैयार कर लिया गया है। लोकनिर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष हरिओम शर्मा ने इसे उपयुक्त करार देते हुए आगे की कार्रवाई शुरू करने को कहा है।
भंडारी बाग आरओबी के निर्माण का जिम्मा इंजीनियर प्रोजेक्ट्स इंडिया लि. (ईपीआइएल) को दिया गया है। नोडल एजेंसी लोनिवि के विभागाध्यक्ष हरिओम शर्मा का कहना है कि परियोजना की लागत करीब 45 करोड़ रुपये आंकी गई है। हालांकि, इसका उचित इस्टीमेट तैयार किया जाना अभी शेष है। डिजाइन तैयार हो चुका है। अब यह कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आरओबी भंडारीबाग से शुरू होकर रेसकोर्स चैक के पास तक पहुंचेगा।
यह करीब 710 मीटर लंबा होगा और निर्माण पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2021 तक रखा गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए परियोजना पर जल्द से जल्द अंतिम मुहर लगाने की तैयारी की जा रही है। रेलवे के हिस्से पर काम करने के लिए उन्हें करीब 17 लाख रुपये दिए जाने हैं, क्योंकि रेलवे लाइन के ऊपर के हिस्से का निर्माण रेलवे स्वयं करता है। इस राशि का भुगतान ईपीआइएल स्वयं करेगी।
भंडारी बाग आरओबी के निर्माण से सहारनपुर रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा। इसका फायदा यह होगा कि आढ़त बाजार क्षेत्र में लगने वाले जाम में भी कुछ कमी आ पाएगी। साथ ही प्रिंस चैक या धर्मपुर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए दूरी भी घटेगी।

LEAVE A REPLY