टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर साकणीधार के निकट एक अल्टो कार के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला ने ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि चालक मकान कोहली ऊखीमठ में नाजिर के पद पर थे। वे अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रहे थे।
हादसा सुबह करीब 11 बजे के करीब हुआ। देहरादून से रुद्रप्रयाग की तरफ से आ रही अल्टो कार का चालक साकणीधार के निकट संतुलन खो बैठा और कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण और देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू किया। बताया जा रहा है कि कार में छह लोग सवार थे। इनमें पांच की मौत हो चुकी है। एक घायल महिला को खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया, जहां उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक वाहन में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें तीन महिला दो पुरुष एक बालिका शामिल है। दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन उखीमठ रुद्रप्रयाग का है।