हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। मां गंगा प्रदूषण मुक्ति समिति के तत्वाधान में शनिवार को केजीके काॅलेज लाईनपार के राष्ट्रीय सेवायोजना शिविर में शामिल सभी स्वयंसेविकाओं के मध्य मां गंगा को प्रदूषण मुक्त कराने विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महंत संत रामदास उपस्थित रहे तथा निर्णायक मण्डल में डा0 संजीव सक्सेना, डा0 बृजबाला रहे। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवायोजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नेहा सागर, द्वितीय स्थान पर मीना गौतम व तृतीय स्थान पर श्रेयंशी रहीं। जिन्हें स्मृति चिन्ह एवं प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सान्त्वना पुरस्कार में कविता व राखी को स्मृति चिन्ह व प्रशास्ति पत्र दिया गया। संस्था के संस्थापक महंत संत रामदास ने अपने संबोधन में सभी स्वयंसेविकाओं को नदियों का महत्व बताते हुए कहा कि नदियां भारत की अमूल्य धरोहर है। नदियों के जल को दूषित होने से बचायें। अंत में सभी स्वयंसेविकाअें को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम नदियों के जल को प्रदूषित होने से बचायेंगे और गंगा के जल को दूषित नहीं होने देंगे एवं जल संरक्षण करेंगे तथा पेड़ पौधो को लगाने का भी संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम योजनाधिकारी डा0 रीमा चैधरी ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 संजीव सक्सेना, राजीव अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, जयदेव यादव आदि मौजूद रहे।