28 को लखनऊ आएंगी प्रियंका

167
Share

एजेंसीं न्यूज
लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में राजनीति गर्म है। सभी राजनीतिक दल इसे भुनाने में लगे हुए हैं। उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में लगीं राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहती हैं। कानून व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा और किासानों के मुद्दों पर प्रदेश की योगी सरकार को लगातार घेरती रहीं प्रियंका 28 दिसंबर को लखनऊ आ रही हैं। बताया जा रहा है कि वे पार्टी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आ रही हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा सीएए विरोध व प्रदर्शन में मारे गए लोगों से मिलने के लिए 22 दिसंबर को बिजनौर गई थी। जहां वे नहटौर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध को लेकर हुई हिंसा में मारे गए अनस और सुलेमान के परिजनों से मिलीं थी। साथ ही वे घायल ओमराज सैनी के परिवार से भी मिलने पहुंचीं। प्रियंका ने परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था। इस दौरान उन्होंने नागरिकता कानून को जनहित के विरुद्ध बताते हुए कहा कि सरकार को देश के किसी भी नागरिक से भारतीयता का सुबूत मांगने की इजाजत नहीं है।

LEAVE A REPLY