दो दिन में चार डिग्री लुढ़का पारा, छूटी कंपकंपी

128
Share

हरिद्वार। गुरुवार रात से शुक्रवार दोपहर तक हुई झमाझम बारिश से दो दिनों में ही चार डिग्री पारा लुढ़क गया। सर्द हवाओं के चलते पूरे दिन कंपकंपी छूटती रही। लोग घरों में दुबके रहे और बाजारों में भी सन्नाट पसरा रहा। निचले इलाकों में जलभराव और भूमिगत विद्युत लाइनों के लिए खोदे गए गड्ढों के चलते फिसलन मुश्किलें बढ़ाती रही। इधर बारिश के चलते बिजली की आंख-मिचैनी भी जारी रही। इससे लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ा।
बीते दो दिनों से धर्मनगरी और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए थे। दिन में धूप न निकलने से ठंड बढ़ गई थी। इधर गुरुवार दिन में बूंदाबादी और पूरी रात हुई बारिश से ठंड और बढ़ गई है। शुक्रवार दोपहर भी झमाझम बारिश हुई। निचले इलाकों में जलभराव और भूमिगत विद्युत लाइनों के लिए खोदे गए गड्ढों की मिट्टी सड़क पर फैलने से फिसलन बढ़ गई, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई। इधर मौसम खराब होने के चलते स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों में उपस्थिति कम रही। कुछ स्कूलों में समय से पहले छुट्टी हो गई। शाम के वक्त बाजारों के अलावा सड़कों पर चहल पहल कम दिखी। बारिश से बचाव को छाता, रेनकोट आदि का सहारा लेना पड़ा। बारिश के चलते शहर और आसपास के इलाकों में बिजली की आंख-मिचैनी भी जारी रही। इससे लोगों को असुविधा हुई।
नगर निगम नहीं कर पाया अलाव की व्यवस्थारू शीतलहर से बेघर और गरीबों को बचाने को हर साल नगर निगम शहरी क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था करता है। हैरत की बात यह है कि इस साल अभी तक निगम प्रशासन अलाव के लिए न ही लकड़ी का इंतजाम कर पाया है और न ही अलावा जलाने के स्थान ही तय कर पाया है। रोड़ी बेलवाला स्थित रैन बसेरों में भी अभी अलाव का इंतजार है।

LEAVE A REPLY