सुपर स्पेश्यलिटी हास्पिटल स्थापना का प्रस्ताव जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में पास किया गया

207
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सुपर स्पेश्यलिटी हास्पिटल स्थापित करने का प्रस्ताव पास किया गया और बताया गया कि इसकी स्थापना से जन स्वास्थ्य पर प्रभावी प्रभाव पडेगा। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जोर देकर कहा कि आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में गोल्डन कार्ड जारी कराये जाने की प्रगति जहां कमजोर है वहां को विशेष प्रयास करके बढ़ायें और प्राथमिकता देें कि हर परिवार जो पात्र है में कम से कम एक गोल्डन कार्ड जरुर पहुंच जाये, 15 दिसम्बर तक पात्रों को गोल्डन कार्ड जारी करना सुनिश्चित करें। ओ0पी0डी0 मंे डाक्टर ससमय चैकअप करें एवं दवा का वितरण भी ससमय हो इसको सी0एम0ओ0 सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बलपूर्वक कहा कि भर्ती मरीजों एवं उसके एक तीमारदार को मीनू के अनुसार नाश्ता एवं खाना मिलें और खाने की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाये तथा आपूर्तिकर्ता फर्म/ संस्था को ससमय भुगतान किया जाता रहें ताकि खाने की गुणवत्ता में कोई कमी न आयें और संस्था को कोई बहाना न मिल पायें। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिये और कहा कि हर कार्यक्रम राज्य द्वारा निर्धारित औसत से कम न रहें इसको संबंधित अधिकारी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राज्य अन्धता नियंत्रण योजना, टीवी नियंत्रण राष्ट्रीय कार्यक्रम, पोषण मिशन आदि की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश संबंधितों को दिये।
जिलाधिकारी ने अन्धता निवारण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिये कि योजना में जो चश्में वितरित हों वह जनप्रतिनिधियों के द्वारा वितरित कराये जायें इसको सुनिश्चित कर लें। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्रों के विद्युतीकरण की प्रगति को पूछते हुए डीपीओ को आवश्यक निर्देश दियें।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की उन्मुखीकरण की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि एनीमिया मुक्त भारत अभियान 14 नवम्बर 2019 से प्रारम्भ हो गया है जो 31 मार्च 2020 तक चलेगा, जिसमें जनजागरुकता के अलावा स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों, ब्लाकों व जनपद स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे बाल पेन्टिंग, निबंध आदि के साथ ही रैलियां आयोजित की जाएंगी।

LEAVE A REPLY