हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। अध्यक्ष, उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, धर्मवीर प्रजापति ने शुक्रवार को सर्किट हाउस मुरादाबाद में माटीकला से जुडे कामगारों को आवंटित पट्टों की वस्तुस्थिति, उनकी संख्या तथा उन पर हुये अवैध कब्जों के सन्दर्भ में पुलिस प्रषासन, राजस्व एवं संबंधित विभाग के साथ बैठक आहूत कर माटीकला बोर्ड के संबंध में अवगत कराते हुए सरकार की मंषा के अनुरुप गरीब एवं कमजोर वर्गो को रोजगार से जोडकर लाभ दिलाने के निर्देष दिये हैं।
अध्यक्ष उ0प्र0 माटीकला बोर्ड ने बताया कि प्रदेष सरकार द्वारा पहली बार माटीकला बोर्ड का गठन किया गया है। कुम्हारों को मिट्टी के वर्तन बनाने हेतु मिट्टी के लिए पट्टा आवंटन की प्रक्रिया चल रही है, जिससे फ्री मिट्टी उठाकर वर्तन का कार्य कर अपना रोजगार चला सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा समाज को रोजगार से जोड़ने के लिए भरपूर प्रयास किये जा रहे है। प्रेषर कूकर, कडाई, क्राॅकरी का सामान आदि मिट्टी से बनाया जा रहा है। मिट्टी व चाक के लिए समाज के लोग व संबंधित तहसील व खादीग्रामोद्योग कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं, चयन के बाद योजना का लाभ लाभार्थी तक पहंुचेगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड के माध्यम से प्रत्येक जिले में दो इकाईयों का गठन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से माटीकला से जुडे़ परिवारों को इलेक्ट्रिक चाॅक व माटीकला की इलेक्ट्रिक मषीनों का वितरण किया जा रहा है। केन्द्र व प्रदेष सरकार प्रजापति समाज के आधुनिकीकरण के लिए कार्य कर रही है।
अध्यक्ष ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि इसमें रुचि लेकर कार्य करें। गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को प्रजापति वर्ग के गरीब परिवार जो माटीकला से जुडे़ हैं उनका आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने जल निगम को सरकार की योजना के तहत माटीकला से जुडे लोगों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु निर्देष दिये हैं। उन्होंने सभी तहसीलदारों को माटीकला से संबंधित परिवारों की संख्या उपलब्ध कराने के निर्देष दिये हैं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लाभान्वित किये जाने के निर्देष दिये हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रषासन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मा0 अध्यक्ष जी द्वारा जो भी निर्देष दिये गये हैं उनका पूर्णतः पालन किया जायेगा और मिट्टी हेतु आवंटित पट्टों को पूर्णतः सुरक्षित कराया जायेगा।
बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, नायब तहसीलदार एवं अपर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, मनोज गुप्ता जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, प्रबुद्ध सिंह एसीएम द्वितीय, नगर निगम से कर निरीक्षक एम0सुभान, जल निगम से मुन्ना सिंह तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं राजीव लोचन, लाल सिंह , यषवीर प्रजापति, जगदेव प्रजापति, संजीव प्रजापति, संजय प्रजापति, ज्ञान सिंह प्रजापति, राहुल एवं संजीव आदि समाजसेवी उपस्थित रहें।