हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। जिलाधिकारी राकेष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति बैठक आहूत की गयी, जिसमें समेकित बाल संरक्षण योजना पूर्व नाम वर्तमान सी0पी0एस0 की संक्षिप्त जानकारी तथा योजना से संबंधित इकाइयों जे0जे0बी0, सी0डब्ल्यू0सी0, चाइल्ड लाइन, रेलवे चाइल्ड लाइन, सम्प्रेक्षण ग्रह किषोर, खुला आश्रय ग्रह, ए0एच0टी0यू0 तथा बाल संरक्षण इकाईयों की रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी श्री सिंह ने जे0जे0बी0 बोर्ड के मामलों की जानकारी ली तो बताया कि बोर्ड में 920 मामलें पेन्डिंग हैं जिनमें से 38 मामलें छूट गये हैं। जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण मामलों में तथा जिनमें वादी और गवाह होस्टाइल न हो उन केसों में जल्दी तारीख लगाकर निस्तारण के निर्देष दिये हैं। उन्होंने 01 जनवरी 2019 को कुल कितने मामले पेन्डिंग थे तथा इस कलेण्डर वर्ष में कुल कितने केस आये एवं नये के सापेक्ष कितने केसों का निस्तारण हुआ तथा पुराने के सापेक्ष कितने केस निस्तारण हुए का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देष दिये हैं। जिलाधिकारी ने इकाइयों से कहा कि आधार कार्ड से पहचान पुख्ता होती है। संरक्षण इकाईयों के रहने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनवायें। उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेषन के माध्यम से सत्यापित करवाकर बच्चा वास्तविक माता-पिता को हैण्डओवर किया जाये। पुलिस द्वारा जे0जे0बी0 बोर्ड को सही तरह से प्रपत्र भरकर न भेजने तथा तालमेल का अभाव रहने पर जिलाधिकारी ने जे0जे0बी0 बोर्ड के साथ थाने में तैनात बाल कल्याण अधिकारी की बैठक कराने के निर्देष दिये हैं।