मंगलौर। लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के पलट जाने की वजह से दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से सड़क पर बिखरी लकड़ियों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
दिल्ली-देहरादून राजमार्ग का इन दिनों चैड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। जगह-जगह सड़क में गड्ढे बने हुए है। जिस कारण आए दिन यहां पर कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। गुरुवार की दोपहर को एक लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली कस्बे में निर्माणाधीन पुल के पास पहुंची तो ट्राली का एक पहिया गड्ढे में आ गया और पूरी ट्राली हाईवे पर पलट गई। इसके साथ ही हाईवे पर जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से लकड़ियों को हाइवे से हटवाया। इसके बाद यातायात को सुचारू किया गया।