देहरादून। टीएचडीसी के निजीकरण के निर्णय के खिलाफ प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पहले काग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया और फिर एस्लेहॉल चैक में पुतला दहन किया। विरोध-प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए। काग्रेस मुख्यालय में प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने 2014 व 2019 में पाचों लोकसभा सीट व 2017 में प्रदेश में प्रचंड बहुमत देकर बीजेपी सरकार बनाई। बदले में पुरस्कार के रूप में भाजपा सरकार टिहरी बांध को नीलाम कर रही है। इसे काग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर आरपार की लड़ाई के लिए तैयार है। दो दिसंबर को टिहरी कूच होगा और नई टिहरी के भागीरथीपुरम में टिहरी बांध के कार्यालय के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन होगा।
पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने कहा कि टिहरी बांध को नीलामी से बचाने के लिए काग्रेस अब सड़कों पर संघर्ष करेगी। सभा का संचालन करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकात धस्माना ने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तराखंड व विशेषकर टिहरी के लोगों को खुली चुनौती दी है।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, समन्वयक राजेंद्र शाह, पूर्व मंत्री अजय सिंह, महामंत्री याकूब सिद्धिकी अर्जुन कुमार, प्रभुलाल बहुगुणा, गोदावरी थापली, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी, आरपी रतूड़ी, डॉ. प्रतिमा सिंह, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष ताहिर अली मौजूद रहे।